ऐसे कई टीवी स्टार्स हैं जो अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्हीं स्टार्स में से एक नाम सूरज राठी यानि एक्टर अनस राशिद का है। अनस टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में सूरज राठी का किरदार निभा कर घर-घर में फेमस हो गए थे। आज अनस 41 साल के हो गए हैं और लंबे समय से लाइमलाइट से दूर खेती-बाड़ी कर रहे हैं। जी हां, अनस ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है।<br /><br />#AnasRashid #AnasRashidFarming